Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 20, 2024, 07:47 PM (IST)
Image: Garena
Free Fire Max Gold Hack: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते है, जिनके दम पर आप गेम में अपने दुश्मनों को मार गिराते हैं। इन आइटम्स को इन-गेम करेंसी से खरीदा जाता है। फ्री फायर मैक्स गेम में 2 तरह की इन-गेम करेंसी मिलती है, जो है डायमंड्स और गोल्ड। दोनों ही करेंसी में अंतर यह है कि गेम में डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है, जबकि गोल्ड को पैसों से खरीदा नहीं जा सकता। फ्री फायर मैक्स गोल्ड कोइन्स पाने के लिए प्लेयर्स को अलग-अलग टास्क पूरे करने होते हैं। अगर आप भी गेम में गोल्ड कोइन्स को फ्र पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 25 December 2025: डायमंड खर्च किए बिना फ्री में पाएं गन स्किन और बंडल, जल्दी करें
Free Fire Max गेम में कई तरह से आप गोल्ड कोइन्स पा सकते हैं। अगर आप गेम में ज्यादा से ज्यादा गोल्ड कोइन अपने पास कलेक्ट करना चाहते हैं, तो ये 3 तरीके आपके काफी काम आने वाले हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में पाएं
Free Fire Max गेम में आप गोल्ड कोइन्स को मात्र गेम लॉग-इन करके बिल्कुल फ्री क्लेम कर सकते हैं। जी हां, गेम में कई रिवॉर्ड्स आपको सिर्फ गेम लॉग-इन करने पर ही फ्री मिल जाते हैं, जिसमें से एक गोल्ड कॉइन्स भी शामिल हैं। यदि आपको गेम में गोल्ड कोइन्स फ्री पाने हैं, तो आपको बस गेम को डेली उठकर लॉग-इन करना होगा। इस तरह आप कुछ गोल्ड कोइन्स गेम में फ्री पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ Dream Ring इवेंट, स्पेशल टोकन के साथ मिल रही DreamKeeper स्किन
फ्री फायर मैक्स में डेली और वीकली कई मिशन लाइव किए जाते हैं। इन मिशन को डिजाइन ही इस तरह से किया जाता है कि मिशन पूरा करने पर आपको गोल्ड कोइन्स रिवॉर्ड के तौर पर प्राप्त होते हैं। गोल्ड कोइन फ्री पाने के लिए आपको इन मिशन में रोजाना हिस्सा लेना है और गोल्ड कोइन्स फ्री में क्लेम करने हैं।
क्लासिक मैच की तुलना में रैंक मैच आपको रिवॉर्ड के तौर पर ज्यादा गोल्ड कोइन्स देते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आप रैंक मैच में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले सकें।