comscore

Free Fire Max Gold: डेली फ्री मिलेंगे हजारों गोल्ड कोइन्स, ये 3 तरीके आएंगे काम

Free Fire Max में गोल्ड कोइन्स को फ्री जीता जा सकता है। ये 3 तरीके जरूर करें फॉलो।

Published By: Manisha | Published: Nov 20, 2024, 07:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Gold Hack: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते है, जिनके दम पर आप गेम में अपने दुश्मनों को मार गिराते हैं। इन आइटम्स को इन-गेम करेंसी से खरीदा जाता है। फ्री फायर मैक्स गेम में 2 तरह की इन-गेम करेंसी मिलती है, जो है डायमंड्स और गोल्ड। दोनों ही करेंसी में अंतर यह है कि गेम में डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है, जबकि गोल्ड को पैसों से खरीदा नहीं जा सकता। फ्री फायर मैक्स गोल्ड कोइन्स पाने के लिए प्लेयर्स को अलग-अलग टास्क पूरे करने होते हैं। अगर आप भी गेम में गोल्ड कोइन्स को फ्र पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max गेम में कई तरह से आप गोल्ड कोइन्स पा सकते हैं। अगर आप गेम में ज्यादा से ज्यादा गोल्ड कोइन अपने पास कलेक्ट करना चाहते हैं, तो ये 3 तरीके आपके काफी काम आने वाले हैं। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

1. डेली लॉग-इन

Free Fire Max गेम में आप गोल्ड कोइन्स को मात्र गेम लॉग-इन करके बिल्कुल फ्री क्लेम कर सकते हैं। जी हां, गेम में कई रिवॉर्ड्स आपको सिर्फ गेम लॉग-इन करने पर ही फ्री मिल जाते हैं, जिसमें से एक गोल्ड कॉइन्स भी शामिल हैं। यदि आपको गेम में गोल्ड कोइन्स फ्री पाने हैं, तो आपको बस गेम को डेली उठकर लॉग-इन करना होगा। इस तरह आप कुछ गोल्ड कोइन्स गेम में फ्री पा सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. डेली और वीकली मिशन में लें हिस्सा

फ्री फायर मैक्स में डेली और वीकली कई मिशन लाइव किए जाते हैं। इन मिशन को डिजाइन ही इस तरह से किया जाता है कि मिशन पूरा करने पर आपको गोल्ड कोइन्स रिवॉर्ड के तौर पर प्राप्त होते हैं। गोल्ड कोइन फ्री पाने के लिए आपको इन मिशन में रोजाना हिस्सा लेना है और गोल्ड कोइन्स फ्री में क्लेम करने हैं।

3. रैंक मैच में लें हिस्सा

क्लासिक मैच की तुलना में रैंक मैच आपको रिवॉर्ड के तौर पर ज्यादा गोल्ड कोइन्स देते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आप रैंक मैच में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले सकें।