Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 31, 2024, 11:13 AM (IST)
Free Fire MAX में डायमंड के अलावा गोल्ड भी इन गेम करेंसी है। इसके जरिए भी कॉस्मेटिक आइटम को खरीदा जा सकता है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Free Fire MAX OB34 Update लाने वाला है। इस अपडेट के बाद गेम में pets को गोल्ड कोइन्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। गेम में एक ऐसा इवेंट चल रहा है, जो प्लेयर्स को फ्री में गोल्ड दे रहा है। इस इवेंट की खास बात यह है कि गेमर्स को इसके लिए न तो कोई टास्क करना है और न ही उन्हें डायमंड यानी इन-गेम प्रीमियम करेंसी खर्च करने हैं। आइये, गोल्ड को पाने का तरीका। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 27 November 2025: आ गए एक्टिव कोड, बिना Diamond के पाएं Pet-Crates
फ्री फायर मैक्स में Daily Gold Drop इवेंट चल रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स को हर रोज गोल्ड पाने का मौका मिल रहा है। आप जानकार हैरान हो जाएंगे कि आपको गोल्ड पाने के लिए न कोई टास्क करना है और न ही डायमंड खर्च करने हैं। आप बस गेम में लॉग इन करके गोल्ड पा सकते हैं। जी हां, आपको बस दिन में एक बार फ्री फायर मैक्स ओपन करके लॉग इन करना है और ऐसा करते ही गोल्ड कोइन्स आपको मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
इवेंट की शुरुआत गेम में 28 अगस्त, 2024 को हो गई थी और यह इवेंट 3 सितंबर तक चलेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स के पास अभी भी ढेरों गोल्ड कोइन्स पाने का मौका है। और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा Graffiti Cameraman इमोट, जानें कैसे करें Claim