comscore

Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips

Free Fire Max में मिलने वाली Gloo Wall प्रोटेक्टिव आइटम है। इस वॉल के उपयोग से खुद को विरोधी के हमले से बचाया जा सकता है। हालांकि, ज्यादातर गेमर्स ग्लू वॉल का उपयोग नहीं कर पाते हैं और नॉक आउट हो जाते हैं। इसलिए यहां काम के टिप्स बताए गए हैं, जो आपके काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 21, 2025, 04:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में विरोधी को नॉक आउट करने के लिए वेपन स्किन, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम मिलते हैं। इनके उपयोग से आपके कैरेक्टर और वेपन की पावर कई गुना बढ़ जाती है। इसके साथ बचाव के लिए Gloo Wall भी मिलती हैं, लेकिन अधिकतर खिलाड़ी इस आइटम का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और दुश्मन का शिकार हो जाते हैं। इसलिए हम यहां कुछ काम के टिप्स देने वाले हैं, जिनका ध्यान ग्लू वॉल यूज करते वक्त रखना है। इससे मैच में पूरा प्रोटेक्शन मिलेगा। आइए जानते हैं… news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स

Free Fire Max Gloo Wall Tips

प्लेसमेंट

फ्री फायर मैक्स में मैच के दौरान ग्लू वॉल को सीधा प्लेस न करें। इसकी बजाय थोड़ा साइड में प्लेस करिए। इससे आपको दुश्मन पर पलटवार करने का चांस मिलेगा। साथ ही, बचाव करना भी आसान हो जाएगा। news और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim

बटन प्लेसमेंट

गरेना फ्री फायर मैक्स में होने वाली घातक गन फाइट में केवल ग्लू वॉल की मदद से खुद को बचाया जा सकता है। इसलिए इस वॉट को तुरंत एक्टिवेट करना जरूरी है। इसके लिए आप फायर बटन के आसपास ग्लू वॉल बटन को प्लेस करें। इससे आप हैवी फायरिंग के वक्त तेजी से ग्लू वॉल को एक्टिवेट करके खुद को बचा सकेंगे। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स

सरप्राइज अटैक

ग्लू वॉल का इस्तेमाल केवल बचाव के लिए नहीं बल्कि सरप्राइज अटैक के लिए किया जा सकता है। इस हमले के लिए पहली ग्लू वॉल को विरोधी के सामने प्लेस करें। फिर अपनी प्लेस चेंज करके अलग एंगल से हमला करें। इससे दुश्मन को संभलने का मौका मिलेगा और जल्दी नॉक आउट हो जाएगा।

डबल वॉल

अगर आप विरोधी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, तो एक ग्लू वॉल आपको नहीं बचा सकती है। टीम से बचने के लिए एक ग्लू वॉल के पीछे दूसरी ग्लू वॉल प्लेस करें। इससे वॉल सॉलिड हो जाएगा, जिससे आपको खुद को हील करने, गन लोड करने और अगले मूव प्लान करना चांस मिल जाएगा।