comscore

Free Fire MAX Daily Special: आज पाएं Pet Skin, Bundle और Gloo Wall समेत बहुत कुछ

Free Fire MAX में आज गेमर्स डेली स्पेशल सेक्शन में जाकर ग्लू वॉल, बंडल और पेट स्किन जैसे आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 11, 2024, 10:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में आज यानी 11 अक्टूबर, 2024 को Pet skin, बंडल और ग्लू वॉल जैसे कई मजेदार कॉस्मेटिक आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ बहुत ही कम डायमंड में खरीद सकते हैं। अगर आप गेम के नए प्लेयर्स तो बता दें कि गेम में एक Daily Specail सेक्शन है। यह आपको स्टोर के अंदर मिलेगा। इसमें हर रोज गेमर्स को अलग-अलग आइटम डिस्काउंट पर मिलते हैं। आइये, जानें आज डेली स्पेशल क्या-क्या मिल रहा और कैसे पा सकते हैं आप… news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX Daily Special

Free Fire MAX में आज डेली स्पेशल के तहत प्लेयर्स को Pet Skin और बंडल जैसे कमाल आइटम मिल रहे हैं। गेमर्स ध्यान रखें कि उनके पास ये आइटम्स खरीदने के लिए केवल आज रात 12 बजे तक का समय है। 12 बजे के बाद आइटम की लिस्ट बदल जाएगा। हर दिन नए आइटम डिस्काउंट के लिए लिस्ट किए जाते हैं। इस कारण प्लेयर्स को समय रहते उन्हें पा लेना चाहिए। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

डिस्काउंट ऑफर

  • Paradox Hyperbook Token को 10 की वजह 5 डायमंड में खरीदने का मौका है।
  • Reaper 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 899 नहीं मात्र 449 डायमंड में मिल रहा है।
  • MC Funk Bundle डेली सेप्शल में 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 449 डायमंड में दिया जा रहा है।
  • Pet Skin- Deep Blue को 99 डायमंड में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 199 डायमंड है।
  • Gloo wall- Power of love 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 399 की जगह 199 डायमंड में मिल रहा है।
  • Weapom Loot crate को मात्र 20 डायमंड में पा सकते हैं।

खरीदने का तरीका

  • गेमर्स को ये आइटम खरीदने के लिए Free Fire MAX ओपन करके अपने अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद लॉबी में आपको लेफ्ट साइड में कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से Store सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Daily Special पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको जो खरीदना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें। फिर स्क्रीन पर आ रहा Purchase बटन पर क्लिक करके वह आइटम पा लें।
news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे