comscore

Free Fire MAX में फ्री कैरेक्टर और स्किन पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire MAX Gloo Wall Destroyer इवेंट प्लेयर्स को फ्री ग्लू वॉल स्किन और कैरेक्टर पाने का मौका दे रहा है। इसकी खासियत यह है कि गेमर्स को डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 12, 2024, 11:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में Gloo Wall Destroyer इवेंट दो दिन तक चलेगा।
  • इसमें डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं है।
  • प्लेयर्स को दो दिन के लिए कैरेक्टर मिल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में नया Gloo Wall Destroyer इवेंट आ गया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि प्लेयर्स को इवेंट में क्या करना होगा। प्लेयर्स इवेंट के जरिए फ्री में स्काइलर कैरेक्टर और ग्लू वॉल स्किल पा सकते हैं। इन दोनों आइटम को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी की जरूरत नहीं होगी। इस इवेंट की डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च

Free Fire MAX Gloo Wall Destroyer

Free Fire MAX में Gloo Wall Destroyer इवेंट की शुरुआत आज यानी 12 जुलाई से हो गई है। यह इवेंट 14 जुलाई तक चलेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स के पास फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। प्लेयर्स को इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। इस इवेंट में गेमर्स को दो रिवॉर्ड मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max में एक साथ 2000 Gold मिल रहे बिल्कुल फ्री, अभी ऐसे करें क्लेम

इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए ग्लू वॉल तोड़कर 1000 डैमेज चाहिए होंगे। वहीं, सिर्फ लॉग इन करके भी गेमर्स एक आइटम पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 7 January 2026: आज मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार रिवॉर्ड्स, जल्दी करें कोड रिडीम

रिवॉर्ड की लिस्ट

फ्री फायर मैक्स के इस इवेट में प्लेयर्स को दो आइटम मिल रहे हैं। इसमें स्किल स्किन Anemo Rhythn और कैरेक्टर Skyler मिलेगा। कैरेक्टर पूरे 7 दिन के लिए दिया जा रहा है।

कैसे पाएं फ्री रिवॉर्ड?

  • प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर कैरेक्टर पाने के लिए सिर्फ लॉग इन करना होगा।
  • Skyler के लिए स्किल स्किन पाने के लिए 1000 डैमेज डील करना होगा।

इस तरह करें क्लेम

  • प्लेयर्स को इन आइटम्स के लिए क्लेम करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर लेफ्ट साइड में आ रहे इवेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ Activities का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपको लेफ्ट साइड में कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। उनमें से Gloo Wall Destroyer पर टैप करें।
  • ऐसा करते ही इवेंट पेज ओपन जाएगा। आप कैरेक्टर के लिए दिए गए Claim बटन पर क्लिक करके कैरेक्टर पा लें।
  • इसके बाद ग्लू वॉल पर क्लिक करके किसी भी मोड में ग्लू वॉल तोड़कर डैमेज पाएं। फिर इसके लिए दिए गए क्लेम बटन पर क्लिक करकें इसे भी पा लें। प्लेयर्स को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए।