Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 12, 2024, 11:26 AM (IST)
Free Fire MAX में नया Gloo Wall Destroyer इवेंट आ गया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि प्लेयर्स को इवेंट में क्या करना होगा। प्लेयर्स इवेंट के जरिए फ्री में स्काइलर कैरेक्टर और ग्लू वॉल स्किल पा सकते हैं। इन दोनों आइटम को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी की जरूरत नहीं होगी। इस इवेंट की डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च
Free Fire MAX में Gloo Wall Destroyer इवेंट की शुरुआत आज यानी 12 जुलाई से हो गई है। यह इवेंट 14 जुलाई तक चलेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स के पास फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। प्लेयर्स को इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। इस इवेंट में गेमर्स को दो रिवॉर्ड मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max में एक साथ 2000 Gold मिल रहे बिल्कुल फ्री, अभी ऐसे करें क्लेम
इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए ग्लू वॉल तोड़कर 1000 डैमेज चाहिए होंगे। वहीं, सिर्फ लॉग इन करके भी गेमर्स एक आइटम पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 7 January 2026: आज मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार रिवॉर्ड्स, जल्दी करें कोड रिडीम
फ्री फायर मैक्स के इस इवेट में प्लेयर्स को दो आइटम मिल रहे हैं। इसमें स्किल स्किन Anemo Rhythn और कैरेक्टर Skyler मिलेगा। कैरेक्टर पूरे 7 दिन के लिए दिया जा रहा है।