comscore

Free Fire Max में आए Pushpa 2 वॉइस पैक्स, यहां जानें कैसे करें क्लेम

Free Fire Max में Pushpa 2: The Rule के फेमस डायलॉग के वॉइस पैक्स को पाने का चांस मिल रहा है। इसके लिए Garena ने पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स के साथ हाथ मिलाया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2024, 09:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में गेमर्स के लिए बेहद ही खास Faded Wheel इवेंट आया है, जिसमें मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर बहुतचर्चित फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) के वॉइस पैक दिए जा रहे हैं। इनमें फिल्म के पॉपुलर डायलॉग ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर है’ आदि शामिल हैं। इसके लिए गेम निर्माता गरेना (Garena) ने पुष्पा 2 के साथ कोलैब किया है। यदि आप भी पुष्पा 2 के वॉइस पैक पाना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे पूरी डिटेल देंगे। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Free Fire Max X Pushpa 2: The Rule Event

फ्री फायर मैक्स का पुष्पा 2 वॉइस पैक फेडेड इवेंट लाइव हो चुका है, जो अगले 13 दिन तक चलेगा। गेमर्स स्पिन करके शानदार वॉइस पैक जीत सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें रिवॉर्ड जीतने के लिए स्पिन करना पड़ता है। हर बार स्पिन करने पर एक रिवॉर्ड मिलता है, जो आपकी किस्मत पर निर्भर करता है। news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

Rewards List

इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट दी गई है :- news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

1. Hargiz Jhukega Nahi
2. Cube Fragment
3. Phoenix Knight Weapon Loot Crate
4. Asalu Thaggede le
5. Fire Nahi, Wildfire Hai
6. Flower Anukuntiva? Wildfireu
7. Pushpa ko National Khiladi Samjhe Kya? International Hai
8. Armor Crate
9. Vector Smile Weapon Loot Crate
10. Pushpa Ante National Anukuntiraa? Internationalallu

कैसे पाएं इनाम ?

ऊपर बताए गए रिवॉर्ड्स को पाने के लिए सबसे पहले इवेंट में से उन दो आइटम को चुनें, जिन्हें आप इनाम लिस्ट से हटाना चाहते हैं। इसके बाद स्पिन बटन पर टैप करके स्पिन करें। इसके लिए 9 डायमंड खर्च करने होंगे।

ऐसे एक्सेस करें इवेंट

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के लेफ्ट साइड में बने लक रॉयल पर क्लिक करें।
3. फिर पुष्पा 2 वॉइस पैक पर क्लिक करके इवेंट जाएं।
4. अब यहां से आप स्पिन करके रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं।

अंत में बताते चलें कि गरेना फ्री फायर मैक्स के लिए हाल ही में OB47 अपडेट को रिलीज किया गया। इसके आने से गेम में नए इवेंट के साथ-साथ बेहतर ग्राफिक्स और नया कैरेक्टर देखने को मिला।