comscore

Free Fire Max में आया नया मोको स्टोर, कूल एनिमेशन और गन स्किन पाने का सुनहरा चांस

Free Fire MAX में गेमर्स के लिए नया Moco Store एक्टिव हो गया है। इसमें शानदार एनिमेशन से लेकर वेपन स्किन और बंडल तक पाने का चांस मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 20, 2025, 09:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में अपडेटेड Moco Store लाइव हो गया है। इस स्पेशल गेमिंग स्टोर में ग्रैंड रिवॉर्ड के तौर पर Koi Descend और Superjock Dash एनिमेंशन दिया जा रहा है। इसके साथ बोनस के रूप में वेपन स्किन और मोटरसाइकल जैसे आइटम भी मिल रहे हैं। इन सभी आइटम को पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा, जिसके लिए डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। चलिए नीचे जानते हैं नए मोको स्टोर की पूरी डिटेल… news और पढें: Free Fire Max में Diwali Carnival इवेंट शुरू, Fashion-Gun Skin-Gloo Wall Skin रेयर आइटम्स मिलेंगे फ्री

फ्री फायर मैक्स में नया Moco Store आज यानी 20 फरवरी, 2025 को जारी हुआ है, जो अलगे 11 दिन तक चलेगा। इस दौरान स्पिन करके शानदार रिवॉर्ड्स पाए जा सकते हैं। इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड गेमर्स की किस्मत पर निर्भर करते हैं। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Gold Royale Voucher और स्पेशल वॉइस पैक फ्री, ऐसे करें अपने नाम

Grand Prize

  • Koi Descend
  • Superjock Dash
  • Bundle
  • Nightfire Kami

Bonus Prize

  • Koi Skyfin
  • Backpack Festival
  • Gloowall Poter
  • The Falconer Weapon Loot Crate
  • Cube Fragment

Other Prize

  • Luck Royale Voucher
  • Gold Royale Voucher
  • Cube Fragment

मोको स्टोर इवेंट में सभी आइटम्स को एक साथ नहीं पाया जा सकता है। इससे रिवॉर्ड प्राप्त करने के लिए गेमर्स को सबसे पहले दो वर्गों में से एक-एक आइटम को चुनना होगा। इसके बाद इवेंट स्पिन करना होगा, जिसके लिए 9 डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। बता दें हर स्पिन के बाद डायमंड की कीमत बढ़ जाएगी। यानी कि हर स्पिन के लिए आपको ज्यादा डायमंड इस्तेमाल करने होंगे। news और पढें: Free Fire Max में Ninja Ring इवेंट की एंट्री, M1873 Emerald Blaze और Malachite Ninja Bundle पाएं फ्री

ऐसे पाएं रिवॉर्ड्स

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको Arrival Animation दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक ग्रैंड प्राइज और एक बोनस प्राइस को सिलेक्ट करें, जिसे पाना चाहते हैं।
  • आगे बढ़ने के लिए कन्फर्म बटन पर क्लिक कर दें।
  • फिर स्पिन करें। इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।