Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 20, 2025, 09:53 AM (IST)
Free Fire Max में अपडेटेड Moco Store लाइव हो गया है। इस स्पेशल गेमिंग स्टोर में ग्रैंड रिवॉर्ड के तौर पर Koi Descend और Superjock Dash एनिमेंशन दिया जा रहा है। इसके साथ बोनस के रूप में वेपन स्किन और मोटरसाइकल जैसे आइटम भी मिल रहे हैं। इन सभी आइटम को पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा, जिसके लिए डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। चलिए नीचे जानते हैं नए मोको स्टोर की पूरी डिटेल… और पढें: Free Fire Max में आया Moco Store, फ्री में क्लेम करें Gingerbread Man बंडल आज
फ्री फायर मैक्स में नया Moco Store आज यानी 20 फरवरी, 2025 को जारी हुआ है, जो अलगे 11 दिन तक चलेगा। इस दौरान स्पिन करके शानदार रिवॉर्ड्स पाए जा सकते हैं। इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड गेमर्स की किस्मत पर निर्भर करते हैं। और पढें: Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट शुरू, फ्री पाएं Skydive Dream Dive
मोको स्टोर इवेंट में सभी आइटम्स को एक साथ नहीं पाया जा सकता है। इससे रिवॉर्ड प्राप्त करने के लिए गेमर्स को सबसे पहले दो वर्गों में से एक-एक आइटम को चुनना होगा। इसके बाद इवेंट स्पिन करना होगा, जिसके लिए 9 डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। बता दें हर स्पिन के बाद डायमंड की कीमत बढ़ जाएगी। यानी कि हर स्पिन के लिए आपको ज्यादा डायमंड इस्तेमाल करने होंगे। और पढें: Free Fire Max का नया इवेंट, बिना Diamond के मिल रहा Takeru & Patamon