Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 20, 2025, 09:15 AM (IST)
Free Fire Max में गेमर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नया ‘Anniversary Ring’ इवेंट लाया गया है। इस शानदार इवेंट में Bundle से लेकर Emote तक मिल रहा है, जिनके उपयोग से गेम में अपने कैरेक्टर को शानदार लुक दिया जा सकता है। इन आइटम के अलावा, रिंग टोकन को क्लेम करने का अवसर भी मिल रहा है। अगर आप बंडल-इमोट लवर हैं, तो यह इवेंट आपके लिए है। हम आपको यहां गेमिंग इवेंट की पूरी डिटेल देंगे। साथ ही, रिवॉर्ड क्लेम करने का तरीका भी बताएंगे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max का Anniversary Ring इवेंट आज लाइव हुआ है। यह अगले 20 दिन तक जारी रहेगा। इसमें भाग लेकर Infinity Conductor और Infinity Captain बंडल को पाया जा सकता है। इसके अलावा, Infinity Loop इमोट व Universal Ring Token को भी क्लेम किया जा सकता है। इसके लिए Diamonds खर्च करके स्पिन करना होगा। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. Infinity Conductor Bundle
2. Infinity Captain Bundle
3. Infinity Loop
4. Universal Ring Token
5. Infinity Facepaint और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Garena के अनुसार, इस इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा, जिसके लिए गेमर्स को एक बार स्पिन करने के लिए केवल 4 Diamonds इस्तेमाल करने होंगे। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 40 Diamonds खर्च करने होंगे।
आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स का यह लक बेस्ड इवेंट है। आसान शब्दों में कहें तो इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड गेमर की किस्मत निर्भर करते हैं। इसमें एक बार क्लेम किए गए आइटम को दोबारा नहीं हासिल किया जा सकता है।