Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 27, 2025, 09:27 AM (IST)
Free Fire Max में गेमर्स के लिए M14 X AUG Ring इवेंट लाइव कर दिया गया है। इस शानदार इवेंट में चार जबरदस्त एवं एक्सक्लूसिव वेपन स्किन मिल रही हैं, जो न केवल गन की पावर को बढ़ाएंगी बल्कि वेपन को घातक लुक भी देंगी। इसके अलावा, गेमिंग इवेंट से Universal Ring Token को भी क्लेम किया जा सकता है। इसे एक्सचेंज करके भी स्किन को अनलॉक किया जा सकेगा। हालांकि, गेमर्स को इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा, जिसके लिए उन्हें Diamonds खर्च करने पड़ेंगे। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 25 December 2025: डायमंड खर्च किए बिना फ्री में पाएं गन स्किन और बंडल, जल्दी करें
Free Fire Max का M14 X AUG Ring इवेंट बेहद खास है। यह आज यानी 27 जुलाई को लाइव हुआ है और अगले 12 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान स्पिन करके Mars Landcrusher और Inner Nightmare जैसी प्रीमियम वेपन स्किन को प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही, यूनिवर्सल रिंग टोकन को पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में पाएं
और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ Dream Ring इवेंट, स्पेशल टोकन के साथ मिल रही DreamKeeper स्किन
Universal Ring Token
ऊपर बताई गई वेपन स्किन और टोकन को पाने के लिए गेमर्स को इवेंट में स्पिन करना होगा। एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, 5 बार स्पिन करने के लिए 100 डायमंड की बजाय 90 डायमंड का उपयोग करना होगा।
इस फ्री फायर इवेंट की अच्छी बात यह है कि यूनिवर्सल रिंग टोकन एक्सचेंज करके भी वेपन स्किन को क्लेम किया जा सकता है। अगर आपके पास ज्यादा टोकन हैं, तो आप स्किन ओपन कर सकते हैं। नीचे विस्तार से बताया गया है कि कितने टोकन पर क्या मिल रहा है :