comscore

Free Fire Max में चार शानदार Emote मिल रहे बिल्कुल फ्री, गेमर्स ऐसे करें Claim

Free Fire Max Emote Royale इवेंट लाइव हो गया है। इसमें Raining Coins और Flowers of Love जैसे शानदार इमोट मिल रहे हैं। इसके साथ Phoenix Knight वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम भी रिवॉर्ड के रूप में दिए जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 09, 2025, 10:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में गेमर्स के लिए खास Emote Royale इवेंट लाया गया है। इसमें चार शानदार एवं प्रीमियम इमोट मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। इनके साथ आउटफिट और वेपन लूट क्रेट जैसे धांसू गेमिंग आइटम भी मिल रहे हैं, जिन्हें अनलॉक करके क्लेम किया जा सकता है। आइए इस गेमिंग आर्टिकल में जानते हैं नए इवेंट, उसमें मिलने वाले आइटम और पाने का तरीका विस्तार से… news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max Emote Royale

Free Fire Max का Emote Royale शानदार इवेंट है, जो गेमर्स के लिए अगले 14 दिन तक लाइव रहेगा। इस बीच स्पिन करके एक्सक्लूसिव इमोट को पाया जा सकेगा। इसके अलावा, वेपन लूट क्रेट और आउटफिट जैसे आइटम को भी अनलॉक करके पाया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Grand Rewards

  • Raining Coins
  • Flowers of Love
  • Soul Shaking
  • Shake With Me

Other Prize

  • Swift Melody (Top)
  • Double Prosperity (Top)
  • Shorts
  • Backpack-KO Night
  • Turquoise Warning
  • Beach Ball
  • Moonlight Ballad Weapon Loot Crate
  • Song Of Hana Weapon Loot Crate
  • Lava Lustre Weapon Loot Crate
  • Phoenix Knight Weapon Loot Crate
  • Kami Series Weapon Loot Crate
  • Armor Crate
  • Supply Crate
  • Leg Pocket
  • Pocket Market
  • Bonfire
  • Airdrop Aid
  • Bounty Token

कितने में होगा स्पिन ?

इस खबर में बताए गए सभी आइटम को स्पिन करके पाया जा सकता है, जिसके लिए आपको Diamond खर्च करने होंगे। एक बार स्पिन करने के लिए 4 डायमंड का उपयोग करना होगा, जबकि 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 40 डायमंड लगेंगे।

कैसे पाएं प्राइज ?

नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं :

  • अपने फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
  • गेम लॉबी में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको Emote Royale इवेंट टॉप पर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब नीचे दिए गए स्पिन बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद स्पिन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  • अब आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।