Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 09, 2025, 10:34 AM (IST)
Free Fire Max में गेमर्स के लिए खास Emote Royale इवेंट लाया गया है। इसमें चार शानदार एवं प्रीमियम इमोट मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। इनके साथ आउटफिट और वेपन लूट क्रेट जैसे धांसू गेमिंग आइटम भी मिल रहे हैं, जिन्हें अनलॉक करके क्लेम किया जा सकता है। आइए इस गेमिंग आर्टिकल में जानते हैं नए इवेंट, उसमें मिलने वाले आइटम और पाने का तरीका विस्तार से… और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire Max का Emote Royale शानदार इवेंट है, जो गेमर्स के लिए अगले 14 दिन तक लाइव रहेगा। इस बीच स्पिन करके एक्सक्लूसिव इमोट को पाया जा सकेगा। इसके अलावा, वेपन लूट क्रेट और आउटफिट जैसे आइटम को भी अनलॉक करके पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
इस खबर में बताए गए सभी आइटम को स्पिन करके पाया जा सकता है, जिसके लिए आपको Diamond खर्च करने होंगे। एक बार स्पिन करने के लिए 4 डायमंड का उपयोग करना होगा, जबकि 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 40 डायमंड लगेंगे।
नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं :