Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 01, 2025, 11:07 AM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल सेक्शन को अपडेट कर दिया गया है। इस स्पेशल सेक्शन में K.O. Night बंडल और Gloo Wall-Happy Shiba जैसे आइटम मिल रहे हैं। दिलचस्प बात है कि इन प्रीमियम आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसका फायदा उठाकर इन आइटम को कम दाम में अनलॉक किया जा सकता है। आइए इस खबर में जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote
Free Fire Max के डेली स्पेशल पर नजर डालें, तो इस सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम पर 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के साथ गेमिंग आइटम को आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है और एक्सक्लूसिव आइटम को अनलॉक किया जा सकता है। आइए यहां देखते हैं डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम और जानते हैं उनकी कीमत। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
डेली स्पेशल से आइटम खरीदने के लिए आसान स्टेप फॉलो करें : और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च