Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 10, 2025, 09:58 AM (IST)
Free Fire Max में डायमंड के अलावा गोल्ड (Gold) भी मिलते हैं। इन गोल्ड कॉइन से गेम में मिलने वाले आइटम को अनलॉक करके इस्तेमाल किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इन्हें फ्री में क्लेम किया जा सकता है। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स में गोल्ड पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको यहां एक खास इवेंट के बारे में बताएंगे, जहां से आप 500 गोल्ड तक पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
Free Fire Max का डेली गोल्ड ड्रॉप एक मिशन इवेंट है। इसमें 500 गोल्ड तक ईनाम के रूप में दिए जा रहे हैं। इन्हें बिना डायमंड के प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आपको यहां बताए गए टास्क को पूरा करना होगा। और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
फ्री फायर मैक्स में एक बार लॉग-इन करने पर 100 गोल्ड मिल रहे हैं।
गेम में एक मैच खेलने पर 200 गोल्ड दिए जा रहे हैं।
तीन बार BR/CS मैच खेलने पर 300 गोल्ड मिल रहे हैं।
पांच बार BR/CS मैच खेलने पर 500 गोल्ड कॉइन रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं।
आठ बार BR/CS मैच खेलने पर भी 500 गोल्ड कॉइन मिल रहे हैं।
इवेंट से गोल्ड क्लेम करने के लिए यहां कुछ आसान स्टेप बताए गए हैं, जिन्हें आपको फॉलो करना है।
अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
होम स्क्रीन पर बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
यहां आपको नीचे की ओर डेली गोल्ड ड्रॉप मिलेगा, उस पर टैप करें।
टास्क परफॉर्म करें।
दोबारा इस सेक्शन में आएं।
क्लेम बटन दबाएं।
इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
आपको बताते चलें कि टास्क बेस्ड इवेंट को गेमर्स के लिए लाया जाता है। इन इवेंट में भाग लेकर प्लेयर्स टास्क परफॉर्म करके प्रीमियम आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। इससे डायमंड की भी बचत होती है और रेयर आइटम अनलॉक करने का मौका मिलता है।