Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 17, 2025, 04:47 PM (IST)
Free Fire Max में Wilderness Hunter Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल सेक्शन से आधी कीमत में खरीद सकेंगे। अगर आप गेम में अपने कैरेक्टर के लिए नया बंडल खरीदने की सोच रहे थे, तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है। इस सेक्शन से आप किसी भी इन-गेम आइटम को आधे दाम में खरीद सकेंगे। बंडल की बात करें, तो यह बंडल देखने में काफी खौफनाक लुक प्रोवाइड करता है। इसमें शेर का चेहरा व धांसू कॉस्ट्यूम शामिल की गई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स
Free Fire Max में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम्स को पाने के लिए आपको इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होगा। डायमंड्स को गेम में असली पैसों से खरीदा जाता है। कई प्लेयर्स गेम में अपने ज्यादा पैसे खर्च करना पसंद नहीं करते, लेकिन उन्हें इन-गेम आइटम्स पाना काफी पसंद होता है। अगर आप भी गेम में नए-नए आइटम्स पाना पसंद करते हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है। इस सेक्शन में डेली कई आइटम्स एड होते हैं, जिन पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद आप उस आइटम को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। Wilderness Hunter Bundle ही नहीं बल्कि इस सेक्शन से आप Come and Dance Emote को भी आधी कीमत में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
1. Pet Show Off की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 49 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स
2. Scorpio Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको डेली स्पेशल से 20 डायमंड्स में मिलेगा।
3. Wilderness Hunter Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शम से 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Fire and Ice Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिलेगा।
5. Grey Techwear Pants की कीमत 249 डायमंड्स है, जिसे आप 124 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Come and Dance Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आपको 99 डायमंड्स में मिलेगा।