Free Fire Max में Weight Training Emote आज आधे Diamonds में पाएं, Daily Special से करें Claim

Free Fire Max में डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से Weight Training Emote और The Heist Sidekick Bundle को पाया जा सकता है।

Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2025, 05:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Weight Training Emote आधे Diamonds में पाया जा सकता है। इस इमोट को फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में एड किया गया है। इस इमोट के जरिए आप अपनी ताकत का बखान अपने दुश्मनों के सामने कर सकते हैं। इस इमोट में आपका कैरेक्टर वेट ट्रेनिंग एक्शन करते हुए दिखाई देता है, जिसमें रॉड के दोनों ही तरह आग की लपटें दिखाई देती है। इसके अलावा, आज डेली स्पेशल स्टोर से The Heist Sidekick Bundle जैसे आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Dragon Swipe Emote पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max के इन आइट्मस को आप Daily Special सेक्शन के जरिए खरीद सकते हैं। इस सेक्शन की खासियत इसमें मिलने वाला डिस्काउंट है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उन आइटम्स को आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर से आप आज Weight Training Emote और The Heist Sidekick Bundle जैसे आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। यहां देखें स्टोर में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Rosy Smile बंडल आधे Diamonds में पाएं, ऐसे करें Claim

Daily Special

1. Weight Training Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज आपको डेली स्पेशल स्टोर से 299 डायमंड्स में मिलेगा। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today September 15: बिना पैसे खर्च किए फ्री पाएं Diamonds, Pets और Booyah Emote

2. BP S6 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Pink Spirit की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. The Heist Sidekick Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

5. Backpack buried Purpledust की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे 99 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

6. MP 40 New Year Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते है।

Daily Special कैसे करें एक्सेस?

  • सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।
  • इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
  • यहां आपको डेली स्पेशल का सेक्शन दिखेगा।
  • इस सेक्सन पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं।