comscore

Free Fire Max में Wavebreaker Kaze (AWM+M1917) वेपन Loot Crate पाने का मौका, आ गए डेली स्पेशल

Free Fire Max में डेली स्पेशल रिवॉर्ड लाइव हो गए हैं। आज आपको Wavebreaker Kaze (AWM+M1917) Weapon Loot Crate और Angel With Horns Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Sep 16, 2024, 05:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Wavebreaker Kaze (AWM+M1917) वेपन Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स में रोजाना डेली स्पेशल आइटम्स की लिस्ट जारी होती है। इस लिस्ट में गेम डेवलपर कंपनी कई इन-गेम आइटम्स को शामिल करती है। इन आइटम्स को आप डेली स्पेशल के तहत आम दिनों की तुलना में डिस्काउंट कीमत पर खरीद सकते हैं। डेली स्पेशल के दौरान आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं और इन-गेम आइटम्स को कम डायमंड्स खर्च कर पाना चाहते हैं, तो यह डेली स्पेशल सेक्शन आपके लिए रोजाना कुछ न कुछ नया लेकर आता रहता है। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स में आज के लिए Daily Special रिवॉर्ड की लिस्ट जारी कर दी गई है। इन रिवॉर्ड्स में Wavebreaker Kaze (AWM+M1917) वेपन Loot Crate, The Suits Bundel, Angel With Horns Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स शामिल हैं। जैसे कि हमने बताया इन आइटम्स को आप डेली स्पेशल के तहत 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज के लिए जारी रिवॉर्ड्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

1. Runestone Hyperbook Token Crate news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. The Suits Bundle

3. Impossibles (Top)

4. Skyboard- Hysterical Cackle

5. Angel With Horns Gloo Wall Skin

6. Wavebreaker Kaze (AWM+M1917) Weapon Loot Crate

Runestone Hyperbook Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, लेकिन इसे आज आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। The Suits Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं। Impossibles (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।

Skyboard- Hysterical Cackle की कीमत 199 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। Angel With Horns Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं। Wavebreaker Kaze (AWM+M1917) Weapon Loot Crate को आम दिनों में 40 डायमंड्स में पा सकते हैं, जिसे अभी महज 20 डायमंड्स में खरीदा ज सकता है।