comscore

Free Fire Max आधे Diamonds में Waiter Walk Emote पाएं, Trendy Clubber बंडल भी लिस्ट में है शामिल

Free Fire Max में आज Waiter Walk Emote और Trendy Clubber Bundle जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां देखें Daily Special स्टोर का सेक्शन।

Published By: Manisha | Published: Aug 06, 2025, 04:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max गेम में आज Waiter Walk Emote और Trendy Clubber Bundle पाने का मौका मिल रहा है। दरअसल, गेम डेवलपर कंपनी ने इन आइटम्स को Daily Special सेक्शन में एड किया है। यह सेक्शन फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। प्लेयर्स रिडीम कोड्स की तरह ही इन सेक्शन के अपडेट होने का इंतजार करते हैं। इस सेक्शन में अक्सर ऐसे इन-गेम आइटम्स को शामिल किया जाता है, जो कि आपको आम दिनों में फ्री फायर मैक्स स्टोर से एक्सेस नहीं किया जा सकता है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस स्टोर से आप रेयर इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

इन सब के अलावा Free Fire Max के Daily Special की एक सबसे बड़ी खूबी इस स्टोर में मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर है। जी हां, इस स्टोर में डेली नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। खास बात यह है कि इन सभी आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर देती है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से प्लेयर्स Waiter Walk Emote और Trendy Clubber Bundle जैसे रेयर आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim

Daily Special

1. Waiter Walk Emote की कीमत 799 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से 399 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज

2. BP S4 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 5 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Trendy Clubber Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में आज क्लेम कर सकते हैं।

4. Azure Annihilation (Bottom) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आज आपको आधी कीमत 199 डायमंड्स में मिलेगा।

5. Utopia की बात करें, तो इसकी कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप आज 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Cannibal Crush (AC80 + AUG) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा।