comscore

Free Fire Max में Violet Vortex Bundle आधे दाम में पाएं, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Free Fire Max में Violet Vortex Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को Daily Special सेक्शन से आधे दाम में पाया जा सकता है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Dec 28, 2025, 03:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Violet Vortex Bundle मिल रहा है। यह धांसू लुक वाला बंडल है, जो कि गेम में आपके कैरेक्टर को एक नया खास लुक देता है। अगर आप गेम में नया इन-गेम आइटम खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप Daily Special सेक्शन का रूख कर सकते हैं। इस बंडल को डेली स्पेशल सेक्शन में एड किया गया है। इस सेक्शन से आप विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां जानें कैसे। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 28 December: 100 Diamonds-Gloo Wall Skin पाएं फ्री, आ गए आज के रिडीम कोड्स

Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो इस सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यदि किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, तो उसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ महज 50 डायमंड्स में पा सकेंगे। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप Violet Vortex Bundle को आधे दाम में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में आया Moco Store, फ्री में क्लेम करें Gingerbread Man बंडल आज

Daily Special

1. Violet Vortex Bundle news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes 27 December 2025: आज मिल रहे एक से बढ़कर एक रिवॉर्ड, ऐसे करें Claim

Violet Vortex Bundle को डेली स्पेशल सेक्शन से आप 749 डायमंड्स में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1499 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

2. Blazing Heart (Shoes)

Blazing Heart (Shoes) की कीमत 349 डायमंड्स है, जिसे आप 174 डायमंड्स में खरीदा जा सकेगा।

3. Skyboard Antique Tempo

Skyboard Antique Tempo की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।

4. BP S9 Token Crate

BP S9 Token Crate की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल से 249 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

5. Moco Skywing

Moco Skywing की कीमत 499 डायमंड्स है, जो कि 249 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Digital Dasher (UMP+ AC80) Weapon Loot Crate

Digital Dasher (UMP+ AC80) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिलने वाला है।

अगर आप गेम में नए आइटम्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है।