comscore

Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में पाएं

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन से Urban Contrast Bundle को आधे Diamonds में खरीदा जा सकेगा।

Published By: Manisha | Published: Dec 24, 2025, 04:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Urban Contrast Bundle को आधे दाम में पाया जा सकता है। इस बंडल को गेम डेवलपर कंपनी ने Daily Special सेक्शन में एड किया है, जहां से आप डेली नए-नए आइटम्स पा सकते हैं। Urban Contrast Bundle की बात करें, तो यह एक फंकी लुक वाला बंडल है, जिसके जरिए आप गेम में अपने कैरेक्टर को नया लुक दिला सकते हैं। बंडल के अलावा, इस डेली स्पेशल सेक्शन में आपको ग्लू वॉल स्किन व स्काई बोर्ड आदि भी मिल रहा है। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में यूनिक Mr Bone Bundle पाने का मौका, आज ऐसे करें Claim

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन के जरिए प्लेयर्स को गेम में आधी कीमत में खूब सारे आइटम्स पाने का मौका मिलता है। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप Urban Contrast Bundle को हाफ रेट में पा सकते हैं। हाफ रेट में मिलने वाले आइटम्स की बात करें, तो दरअसल इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। Urban Contrast Bundle के साथ इस सेक्शन में आपको Technojoy Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें यहां मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Sakura Clubber Bundle पाने का मौका, गेम में कैरेक्टर को मिलेगा नया लुक

Daily Special

1. BP S4 Token Crate news और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim

BP S4 Token Crate को डेली स्पेशल सेक्शन से 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है, जिसकी कीमत वैसे 40 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

2. Urban Contrast Bundle

Urban Contrast Bundle की बात करें, तो इसकी कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Technojoy Gloo Wall Skin

Technojoy Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Azure Annihliation (Head)

Azure Annihliation (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Skyborad Furity Cuts

Skyborad Furity Cuts की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि 99 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

6. Fire and Ice Weapon Loot Crate

Fire and Ice Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।