comscore

Free Fire Max में आज Tiger Clubber बंडल करें क्लेम, जानें कैसे

Free Fire Max में आज Tiger Clubber बंडल पाने का मौका मिल रहा है। डेली स्पेशल स्टोर में मिल रहा ये सब।

Published By: Manisha | Published: Dec 10, 2024, 03:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Tiger Clubber बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में शामिल किया गया है। फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के बीच Daily Special स्टोर काफी फेमस है। इस स्टोर में मिलने वाले इन-गेम आइटम्स को आप डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। अगर आप गेम में अपने डायमंड्स को सेव करना चाहते हैं, तो आप इस स्टोर के जरिए इन-गेम आइटम्स को खरीद सकते हैं। अगर आप गेम में नए आइटम्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ खास मिल रहा है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम

Free Fire Max गेम में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल करती है। जैसे कि हमने बताया यह स्टोर प्लेयर्स के बीच काफी फेमस है। इस स्टोर से प्लेयर्स डिस्काउंटेड कीमत में इन-गेम आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में आप कम डायमंड्स खर्च करके नए-नए इन-गेम आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power

डेली स्पेशल स्टोर एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले यह गेम अपने फोन में ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाकर आपको डेली स्पेशल स्टोर का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस

Daily Special Reward List

1. BP S12 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

2. Tiger Clubber Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आज आप 499 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

3. Lila Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर में 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Champion Boxer Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Free Cracker Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Soft Mint की कीमत 149 डायमंड्स है, जो कि आज 74 डायमंड्स में मिल रहा है।