comscore

Free Fire Max में The Swan Emote करें क्लेम, आधे Diamonds होंगे सेव

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से आप आधी कीमत में The Swan Emote और Rubescent War Bundle पा सकते हैं। जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Mar 18, 2025, 04:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में The Swan Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट के साथ आप गेम मे अपनी जीत को सेलिब्रेट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप खुशी वाले पल में भी इस इमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस इमोट में आपका कैरेक्टर स्पेशल Swan डांस करता दिखता है। इमोट के अलावा, आज इस स्टोर में आपको Rubescent War Bundle और Spikey Spine Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में बिना Diamond में मिल रही Winter Bones स्किन, ऐसे पाएं

Free Fire Max गेम में Daily Special काफी पॉपुलर स्टोर है। इस स्टोर पर रोजाना इन-गेम आइटम्स को अपडेट किया जाता है। हर दिन यूजर्स को आइटम्स अपडेट होने का इंतजार रहता है। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में सभी तरह के आइटम्स पर डिस्काउंट मिलता है। इन आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत तक का ऑफ देती है, जिसके बाद इन आइटम्स को इनकी कीमत के आधे रेट पर इन्हें स्टोर से खरीदा जा सकता है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर में आज आपको The Swan Emote, Rubescent War Bundle और Spikey Spine Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज डेली स्पेशल में मिलने वाले सभी आइटम्स की पूरी लिस्ट। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 4 December 2025: लेटेस्ट कोड जारी, पाएं Pet-Character बिल्कुल फ्री

Daily Special

1. BP S10 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिस आप Daily Store के जरिए 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं

2. Rubescent War Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर में 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Caroline Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आपको 49 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Spikey Spine Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

5. Grey Techwear Pants की कीमत 249 डायमंड्स है, जिसे आप 124 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. The Swan की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप आज 99 डायमंड्स में ही खरीद सकते हैं।