Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 09, 2024, 04:42 PM (IST)
Free Fire Max में आज Swordsman Legends ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस ग्लू वॉल स्किन को Daily Special स्टोर में शामिल किया गया है। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। यदि किसी इन-गेम आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, तो उसे आप इस स्टोर के जरिए माभ 50 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्री फायर मैक्स में किसी भी तरह के आइटम्स को खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत पड़ती है। वहीं, डायमंड्स को प्लेयर्स असली पैसों से खरीदते हैं। इस वजह से डायमंड्स खर्च करने से पहले कई बार सोचते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
अगर आप भी Free Fire Max प्लेयर हैं और आपको भी अपने कीमती डायमंड्स गेम में खर्च करना पसंद नहीं है, तो Daily Special स्टोर आपके लिए काफी खास रहने वाला है। जैसे कि हमने बताया डेली स्पेशल स्टोर के सभी आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इन आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा, यह स्टोर डेली अपडेट होता है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। वहीं, 24 घंटे बाद आइटम्स की लिस्ट बदल जाती है। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. Show Off की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आज Daily Special स्टोर के जरिए आप 99 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. BP S10 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से आज 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Starlight Gal bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल स्टोर में आज यह बंडल 499 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. M1014 Under ground Howl Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो आज 20 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
5. Swordsman Legends Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आज आप 199 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
6. Grey Techwear Pants की कीमत 249 डायमंड्स है, जो कि आज 124 डायमंड्स में मिल रहा है।
1. डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।
2. इसके बाद Store ऑप्शन पर जाएं।
3. यहां आपको दूसरे नंबर पर डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर में आप आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट देख सकेंग।