comscore

Free Fire Max में Sweetie Villain बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में बनेगा काम

Free Fire Max में Sweetie Villain Bundle, Princess Pink (Head) व Fierce Demilord (Thompson + Woodpecker) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स आधी कीमत में मिल रहे हैं। देखें पूरी लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Jul 14, 2025, 03:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max का Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आज आप Sweetie Villain Bundle, Princess Pink (Head) व Fierce Demilord (Thompson + Woodpeacker) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स को पाने का मौका मिल रहा है। इन सभी आइटम्स को आप आधे Diamonds में ही Claim कर सकेंगे। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में जीतने और दुश्मन को मार गिराने के लिए कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इस गेम में नए आइटम्स खरीदना मतलब पैसे खर्च करना होता है। हालांकि, डेली स्पेशल से न केवल आप नए आइटम्स को खरीद सकेंगे बल्कि पैसों की बचत भी कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन्हें आधी कीमत में खरीद सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि किसी आइटम की कीमत 1000 डायमंड्स है, तो उसे आप डेली स्पेशल से सिर्फ 500 डायमंड्स में ही खरीद सकेंगे। फ्री फायर मैक्स का हर एक प्लेयर गेम में अपने डायमंड्स को सेव करने के तरीके ढूंढता रहता है। डेली स्पेशल उन्हीं तरीकों में से एक है। खास बात यह है कि गेम डेवलपर कंपनी रोजाना इस स्टोर को अपडेट करती है और रोज नए-नए आइटम्स इस स्टोर में शामिल होते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Daily Special

1. BP S13 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

2. Sweetie Villain Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि Daily Special स्टोर से 599 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Moco Skywing की कीमत 499 डायमंड्स है, जो कि आपको 249 डायमंड्स में मिल जाएगा।

4. Princess Pink (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Parachute- Magenta Football की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप आज 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Fierce Demilord (Thompson + Woodpeacker) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।