29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में आज Superstar weekend बंडल पाने का मौका, Diamonds भी होंगे सेव

Free Fire Max में आज Superstar weekend बंडल पाने का मौका। ऐसे डेली स्पेशल के तहत कम रेट में खरीदने का मौका।

Published By: Manisha

Published: Feb 03, 2025, 04:46 PM IST

Bundle (13)

Free Fire Max में आज Superstar weekend बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल के साथ आप गेम में अपने कैरेक्टर को स्पेशल लुक दे सकते हैं। इस बंडल में टॉप, बॉटम, फुटवेयर, मास्क और हेड शामिल है। इस बंडल की वैसे कीमत 899 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप आज Daily Special स्टोर के जरिए आधी कीमत में पा सकते हैं। डेली स्पेशल स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर के जरिए आप विभिन्न इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं।

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को हाफ रेट में गेम में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर में Superstar weekend बंडल के साथ-साथ Nocturnal Assassin- Backpack, Power of Love Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है।

फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में दुश्मन को हराने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को गेम में लूट के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, ये आइटम्स स्टोर में भी उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप इन-गेम करेंसी डायमंड्स देकर खरीद सकते हैं। डेली स्पेशल स्टोर की बात करें, तो यहां से आप इन आइटम्स को कम डायमंड्स देकर खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Daily Special

1. BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स के जरिए आज पा सकेंगे।

2. K.O. Night- Shock (Facepaint) की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में क्लेम कर सकेंगे।

3. Superstar weekend Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Nocturnal Assassin- Backpack की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आज 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Spikey Spine Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो डेली स्पेशल स्टोर में 20 डायमंड्स में मिलेगा।

TRENDING NOW

6. Power of Love Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language