
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 11, 2025, 03:19 PM (IST)
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज प्लेयर्स को Smash the Feather Emote और Gentleman By Day Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल करती है। इन आइटम्स के जरिए न केवल आप गेम में अपनी परफॉर्मेंस को शानदार बना सकते हैं बल्कि मौजूदा आइटम्स को कस्टमाइज करने में भी यह आइटम्स आपके काफी काम आते हैं। इतना ही नहीं इस स्टोर की खूबी यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत तक की छूट देती है। ऐसे में उन आइटम्स को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
Free Fire Max गेम में यदि आप अपने डायमंड्स को फालतू खर्च नहीं करना चाहते हैं या फिर आपके पास गेम में पर्याप्त डायमंड्स नहीं है, तो यह Daily Special स्टोर आपक लिए ही है। इस स्टोर के जरिए आप आधे रेट में विभिन्न तरह के 6 इन-गेम आइटम्स को सस्ते में क्लेम कर सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को गेम में Smash the Feather Emote, Gentleman By Day Bundle और Skeleton Mistress Female पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
Daily Special स्टोर को प्लेयर्स फ्री फायर मैक्स गेम के स्टोर सेक्शन से एक्सेस कर सकते हैं। यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करते ही आप आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट देख सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
1. Smash the Feather Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर के जरिए 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. Universal Evo Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Skeleton Mistress Female की कीमत 899 डायमंड्स है, जो आज डेली स्पेशल स्टोर में 449 डायमंड्स में मिलेगा।
4. Gentleman By Day Bundle की कीमत 889 डायमंड्स है, जिसे 449 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
5. Spirited Overseers की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिलेगा।
6. FAMAS Moonwalk Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 2 डायमंड्स में पाया जा सकता है।