13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Shuffling इमोट पाएं, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से Shuffling इमोट और The Weekend Runner बंडल पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha

Published: Oct 21, 2024, 04:44 PM IST

Game (4)

Free Fire Max Shuffling Emote: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जिसके जरिए दुश्मन से लड़ने व गेम में आगे बढ़ने में मदद मिलती है। हालांकि, ये सभी आइटम्स गेम में खरीदे जाते हैं। इन आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जाता है, वहीं डायमंड्स खरीदने के लिए असली पैसे गेम में लगाने पड़ते हैं। ऐसें में ज्यादातर प्लेयर ऐसे आइटम्स खरीदना चाहते हैं, जिन्हें खरीदने में उनके ज्यादा डायमंड्स खर्च न हो। ऐसे प्लेयर्स के लिए Daily Special स्टोर परफेक्ट रहेगा।

Free Fire Max के Daily Special स्टोर अपने नाम की तरह काफी खास है। इस स्टोर के जरिए आप विभिन्न इन-गेम आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। डेली स्पेशल स्टोर पर मिलने वाले सभी आइटम्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा, यह स्टोर रोजाना अपडेट होता है, जिसमें डेली नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। यहां जानें आप इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा खास।

Daily Special Reward list

1. Destiny Guardian Skyboard की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप डेली स्पेशल स्टोर से महज 149 डायमंड्स में पा सकेंगे।

2. MP40- Chromasomic Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे अभी सिर्फ 10 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Tang The Assassin (Head) की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

4. The Weekend Runner Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Shuffling Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आज सिर्फ 99 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Phoenix Knight (Mini Uzi+ AUG) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप सिर्फ 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

How to use Daily Special

1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. अब स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको डेली स्पेशल स्टोर का बैनर दिखेगा।

TRENDING NOW

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप सभी आइटम्स को खरीद सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language