
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 27, 2024, 06:20 PM (IST)
Free Fire Max में आज Happy Shiba ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस आइटम को फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर का हिस्सा बनाया गया है। आपको बता दें, डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स का अनोखा स्टोर है। इस स्टोर के जरिए आप इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ घर ला सकेंगे। फ्री फायर मैक्स गेम में आगे बढ़ने और दुश्मनों को लड़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत होती है। इन आइटम्स को आप इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीद सकते हैं। अगर आप डायमंड्स खर्च करने से बचते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए ही है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max में Daily Special स्टोर के जरिए आज आपको Happy Shiba ग्लू वॉल स्किन, Silent Scrutiny बंडल और Paradise Defender (XMB+ Mini Uzi) Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया यह स्टोर प्लेटर्स को डिस्काउंटेड कीमत में इन-गेम आइटम्स पाने का मौका देता है। इस स्टोर पर मिलने वाले सभी आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत ऑफ देती है। इसका मतलब है कि इस स्टोर पर मिलने वाले आइटम्स को आप आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. Ink Hyperbook Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. Silent Scrutiny Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
3. Underworld (Spaghetti) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 299 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
4. Show Off की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Happy Shiba Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स है।
6. Paradise Defender (XMB+ Mini Uzi) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
1. इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल स्टोर दिखेगा।
4. डेली स्पेशल स्टोर में आपको आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट दिखाई देगी।
5. आप डायमंड्स के जरिए इन आइटम्स को सस्ते में क्लेम कर सकेंगे।