comscore

Free Fire Max में Riptide Vanguard Bundle पाने का मौका, Daily Special से आधे डायमंड्स में करें क्लेम

Free Fire Max के Daily Special स्टोर के आइटम्स अपडेट हो गए हैं। आज इस स्टोर से Riptide Vanguard Bundle बंडल और Intense Stare Emote पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Feb 26, 2025, 03:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Riptide Vanguard Bundle आज मिल रहा है। इस बंडल के साथ आप गेम में अपने कैरेक्टर यूनिक लुक दे सकते हैं। गेम डेवलपर कंपनी ने इस बंडल को Daily Special स्टोर में शामिल किया है। इस स्टोर में डेली आइटम्स अपडेट होते हैं। ऐसे में हर प्लेयर की नजर इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट पर होता है। अगर आपके पास कम डायमंड्स हैं और आप अपने लिए नए इन-गेम आइटम्स खरीदने का मन बना रहे थे, तो यह डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। आइए जानते हैं इसकी खासियत से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अन्य स्टोर से थोड़ा अलग है। इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। ऐसे में यह स्टोर उन प्लेयर्स के लिए काफी खास है, जिनके पास कम डायमंड्स होते हैं या फिर जो अपने ज्यादा डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

आज इस स्टोर में प्लेयर्स को Riptide Vanguard Bundle और Intense Stare Emote जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Daily Special reward list

1. Ruins Colossus की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आज आप Daily Special स्टोर के जरिए महज 149 डायमंड्स में ही खरीद सकते हैं।

2. BP S2 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज डेली स्पेशल स्टोर में 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Riptide Vanguard Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Observer 1937 की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

5. Steel Cowboy (M24+ Mini Uzi) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Intense Stare Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।