comscore

Free Fire Max में Rebel Academy ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में Rebel Academy ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। यह आइटम डेली स्पेशल स्टोर का हिस्सा है।

Published By: Manisha | Published: Oct 22, 2024, 04:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Rebel Academy ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। आज के लिए गेम में डेली स्पेशल स्टोर को अपडेट कर दिया गया है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को गेम में ग्लू वॉल स्किन, बंडल हेड व वेपन लूट क्रिएट जैसे आइटम्स पाने का मौका मिलता है। इस डेली स्पेशल स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर के जरिए आप इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के जरिए खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसमें दुश्मन को मार गिराने के लिए कई आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को गेम में इन-गेम करेंसी डायमंड्स से खरीदा जाता है, जबकि डायमंड्स खरीदने क लिए असली पैसों का इस्तेमाल किया जाता है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में Daily Special स्टोर के जरिए आज आपको Trendy Clubber Bundle, Rebel Academy और Nightslayer Grizzly जैसे इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिलता है। जैसे कि हमने बताया इस डेली स्पेशल स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर के जरिए आप इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जो प्लेयर्स गेम में अपने डायमंड्स बचाना चाहते हैं, उनके लिए यह स्टोर काफी काम का है। यहां देखें आज डेली स्पेशल स्टोर में क्या कुछ मिलेगा खास। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special Reward list

1. M4A1- Infernal Draco Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. Trendy Clubber Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आज 449 डायमंड्स में पा सकेंगे।

3. Persia Prowess (Face point) की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

4. Ford Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आज 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Rebel Academy Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे 199 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

6. Nightslyer Grizzly (SVD+UMP) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।