
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज Provoke Emote पाने का मौका मिल रहा है। इमोट फ्री फायर मैक्स का पॉपुलर इन-गेम आइटम है, जिसके जरिए आप गेम में अपने कैरेक्टर को शानदार एक्शन प्रोवाइड करते हैं। Provoke इमोट की बात करें, तो यह इमोट सामने वाले दुश्मन को फाइट के लिए चुनौती देने के काम आ सकता है। इसके अलावा, आज इस गेम मे शानदार बंडल व वेपन लूट क्रिएट पाने का भी मौका मिल रहा है। यहां जानें डिटेल्स।
Free Fire Max का Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर में Provoke Emote और Coral Rebel Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में सभी प्रकार के आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ऐसे में आप इन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स में किसी भी तरह के आइटम को खरीदने के लिए इन-डायरेक्टली आपके पैसे लगते हैं। दरअसल, गेम में आइटम्स खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल होता है। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जा सकता है। ऐसे में इन-डायरेक्टली गेम में किसी भी आइटम को खरीदना आपकी जेब खाली कर सकता है। यदि आप अपनी इन-गेम करेंसी डायमंड्स को सेव करना चाहते हैं, तो फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर एकमात्र ऐसी जगह हैं जहां से आप नए-नए आइटम्स को भी खरीद सकते हैं और आपके ज्यादा डायमंड्स भी खर्च नहीं होंगे। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है।
1. BP S7 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आज 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. Coral Rebel Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको 449 डायमंड्स में मिलेगा।
3. Princess Pink (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आज 199 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
4. A-Patroa Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Heaven Warrior (SCAR + MP40) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Provoke की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आपको 99 डायमंड्स में मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language