comscore

Free Fire Max में Pink Wink बंडल पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए आपको Pink Wink बंडल और Gloo Technica ग्लू वॉल स्किन आदि पाने क मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Nov 11, 2024, 05:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज आपको Pink Wink बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यह बंडल डेली स्पेशल स्टोर में शामिल किया गया है। इस स्टोर की खासियत ही यह है कि यहां से आप डिस्काउंटेड कीमत में विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम में आगे बढ़ने और दुश्मन को हराने के लिए कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए गेम में खरीदा जाता है। जैसे कि सभी जानते हैं गेम में डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। ऐसे में सभी प्लेयर्स अपने डायमंड्स को सोच-समझकर खर्च करते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 December 2025: मुफ्त मिलेंगी weapon skins और आउटफिट्स जैसी चीजें, जल्द करें

अगर आप भी Free Fire Max प्लेयर हैं और गेम में सोच-समझकर डायमंड्स खर्च करते हैं, तो Daily Special आपके लिए ही है। जैसे कि हमने बताया डेली स्पेशल इस गेम का एक स्पेशल स्टोर है, जहां रोजाना नए-नए आइटम्स की लिस्ट जारी होती है। इन आइटम्स को आप गेम में 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए आपको Pink Wink Bundle और Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज मिलने वाले सभी आइटम्स की फुल लिस्ट। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स

Daily Special Store

1. Divinity- Skyboard की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप आज के डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 149 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim

2. Pet Mania Room Card की कीमत 100 डायमंड्स है, जिसे आप आज 50 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Scorpio Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप महज 5 डायमंड्स में आज क्लेम कर सकेंगे।

4. Pink Wink Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 449 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

5. Gloo Technica Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 299 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

6. Persia Prowess (Facepaint) की कीमत 99 डायमंड्स ही है, लेकिन डेली स्पेशल स्टोर से आप इसे 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकेंगे।