18 Jul, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, जानें ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका। आज Daily Special स्टोर में मिलेगा यह सब। देखें लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Feb 19, 2025, 03:52 PM IST

Game (75)

Free Fire Max में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन आज पाने का मौका मिल रहा है। यह एक शानदार डिजाइन के साथ आने वाली ग्लू वॉल स्किन है। अब-तक इस ग्लू वॉल को आप अपने समान्य गेम स्टोर से खरीद सकते थे, वहीं आज इसे Daily Special स्टोर में शामिल किया गया है। ग्लू वॉल के साथ आज फिर Armor of Riches Bundle और Hysterical Cackle Skyborad आदि पाने का मौका मिल रहा है। इस स्टोर की खासियत यह है कि यहां से आप कम दाम में नए-नए आइटम्स को पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्टोर से जुड़ी अन्य सभी डिटेल्स।

Free Fire Max का Daily Special स्टोर एक खास स्टोर है, जहां गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को एड करती है। आज इस स्टोर में आपको Phantom Predator Gloo Wall Skin, Armor of Riches Bundle और Hysterical Cackle Skyborad आदि पाने का मौका मिल रहा है। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो यहां मिलने वाले सभी आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्टोर के आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Daily Special Store

1. BP S6 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में आज Daily Special स्टोर से एक्सेस कर सकेंगे।

2. Armor of Riches Bundle Female की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

3. Phantom Predator Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि 299 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Hysterical Cackle Skyborad की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर में 99 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

5. Wasteland Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

TRENDING NOW

6. Denim Shorts (Male) की कीमत 249 डायमंड्स है, जो कि आज डेली स्पेशल स्टोर से 124 डायमंड्स में पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language