Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 06, 2025, 04:24 PM (IST)
Free Fire Max में Paradise Defender Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल के साथ आप अपने कैरेक्टर को नया लुक दे सकते हैं। बंडल के अलावा, आज डेली स्पेशल स्टोर में प्लेयर्स ग्लू वॉल स्किन और लूट बॉक्स को भी क्लेम कर सकते हैं। डेली स्पेशल स्टोर की बात करें, तो यह गेम का एक पॉपुलर सेक्शन है। इस सेक्शन के जरिए प्लेयर्स गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को कम दाम में खरीद सकते हैं। इस स्टोर में सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
Free Fire Max में कई ऐसे इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जिनके जरिए आप अपने मौजूदा आइटम्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। हालांकि, प्लेयर्स इन कस्टमाइज आइटम्स के लिए गेम में अपने ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए परफेक्ट साबित होता है, Daily Special स्टोर। डेली स्पेशल स्टोर की बात करें, तो गेम डेवलपर कंपनी इस स्टोर में रोजाना कई आइटम्स को शामिल करती है। जैसे कि हमने बताया इन सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज
आज डेली स्पेशल स्टोर में आपको Paradise Defender Bundle, Glo Technica Gloo Wall Skin और Crimson Heir (PARAFAL+ Woodpecker) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इन सभी आइटम्स को आप इनकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
1. Hungry Doge Loot Box की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में आज Daily Special स्टोर के जरिए क्लेम कर सकते हैं।
2. BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Paradise Defender Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आज 599 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Glo Technica Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Vampire Love की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिलेगा।
6. Crimson Heir (PARAFAL+ Woodpecker) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 49 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।