Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 06, 2025, 05:46 PM (IST)
Free Fire Max में Number 1 Emote आधे Diamonds में मिल रहा है। यह एक खास एक्शन वाला इमोट है, जिसके जरिए आप गेम में अपनी जीत की खुशी सेलिब्रेट करने व दुश्मन को चिढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इमोट की बात करें, तो इस आइटम का इस्तेमाल आप गेम में अपने कैरेक्टर को यूनिक एक्शन प्रोवाइड करने के लिए करते हैं। यह इमोट्स काफी महंगे होते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए आपको काफी सारे डायमंड्स खर्च करने होते हैं। अगर आप इमोट को खरीदना भी चाहते हैं और अपने डायमंड्स ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो Daily Special आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire Max में Immortal Kindle ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, Mystery Shop इवेंट शुरू
Free Fire Max में Daily Special सेक्शन काफी खास सेक्शन है। इस सेक्शन में डेली कई इन-गेम आइटम्स को एड किया जाता है, जिन्हें आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है, जिसे आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर के जरिए आपको आज Number 1 Emote और Graceful Best Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट
1. BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Blazing Wheels इवेंट की धूम, मुफ्त में मिल रही Flame Streak स्किन
2. Graceful Best Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special सेक्शम से 899 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Impossible (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Roar की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Fierce Demilord (Thompson + Woodpecker) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Number 1 Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं और अगर आप अपने लिए कम दाम में कई सारे इन-गेम आइटम्स पाना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल आपके लिए ही है।