comscore

Free Fire Max में Mystic Seeker वेपन लूट क्रेट पाने का मौका, Daily Special से करें क्लेम

Free Fire Max में Mystic Seeker Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। इसकी खरीद पर गेम में आपके आधे Diamonds भी सेव होंगे। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Jun 18, 2025, 05:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आज प्लेयर्स Mystic Seeker Weapon Loot Crate और Power Of Love Gloo Wall Skin जैसे इन-गेम आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स में किसी भी आइटम्स को खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। हालांकि, गेम में आइटम्स खरीदने के लिए सीधे तौर पर पैसे नहीं लगते। आपको पहले अपने पैसों से फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करेंसी Diamonds खरीदनी होती है। इसके बाद डायमंड्स के जरिए आप गेम में किसी इन-गेम आइटम्स की खरीदारी करते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max के कई प्लेयर्स गेम में अपने ज्यादा पैसे बर्बाद नहीं करना चाहते। अगर आप भी गेम में अपने डायमंड्स सेव करके रखना चाहते हैं, तो आप डेली स्पेशल स्टोर से नए इन-गेम आइटम्स की खरीदारी कर सकती है। Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर में सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। इस तरह आप उन सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर में Mystic Seeker Weapon Loot Crate और Power Of Love Gloo Wall Skin जैसे इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की पूरी लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special

1. Galaxy Tailor Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर से आज 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. Taekwondoin Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिस आप आज 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

3. Frenzy Junior Bundle की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Caroline Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे 49 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

5. Power of Love Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

6. Mystic Seeker Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।