23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में MP40 Lv.4 Predatory Cobra इवो गन स्किन मिल रही फ्री, आ गया Evo Access पास

Free Fire Max में MP40 Lv.4 Predatory Cobra इवो गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी ने जून महीने के लिए Evo Access पास रिलीज कर दिया है।

Published By: Manisha

Published: Jun 02, 2025, 12:51 PM IST

Evo Gun (1)

Free Fire Max गेम में जून 2025 महीने के लिए नए Evo Access पास की एंट्री हो गई है। गेम डेवलपर कंपनी हर महीने प्लेयर्स के लिए नया इवो एक्सेस सब्सक्रिप्शन पास लेकर आती है। इस पास के साथ प्लेयर्स को गेम में इवो गन स्किन के अलावा फ्री Pets पैक, कैरेक्टर पैक, स्पेशल चैट बबल, एक्स्ट्रा आउटफिट स्लॉट व 100 से ज्यादा फ्रेंड्स स्लॉट का एक्सेस बिल्कुल फ्री मिलता है। जून महीने में इस पास के साथ आपको MP40- Predatory Cobra और G18- Ultimate Achiever जैसी गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है।

Free Fire Max Evo Access for June 2025

गेम डेवलपर कंपनी ने जून महीने के लिए आज 2 जून को Free Fire Max Evo Access सब्सक्रिप्शन पास रिलीज कर दिया है। इस इवो एक्सेस के साथ प्लेयर्स को गेम में एक-साथ कई आइटम्स का एक्सेस प्राप्त होता है। यह पास अगले महीने 2 जुलाई 2025 तक लागू रहेगा। इस पास के साथ जून महीने में आपको दो इवो गन स्किन MP40- Predatory Cobra और G18- Ultimate Achiever का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, इसमें फ्री पेट पैक, फ्री कैरेक्टर पैक, स्पेशल चैट बबल, 100 से ज्यादा फ्रेंड्स स्लॉट व एक्स्ट्रा आउटफिट स्लॉट शामिल हैं।

Free Fire Max Evo Access Subscription

फ्री फायर मैक्स में 3 तरह के इवो एक्सेस सब्सक्रिप्शन पैक मिलते हैं। यदि आप 3 दिन के लिए इवो एक्सेस पाना चाहते हैं, तो आर 70 रुपये वाला पैक ले सकते हैं। वहीं, 7 दिन के एक्सेस के लिए 100 रुपये का प्लान लेना होगा। यदि आप महीनेभर एक्सेस चाहते हैं, तो आपको 290 रुपये वाला प्लान लेना होगा।

How to Access Evo Access

1. Evo Access पैक के लिए आपको फोन में सबसे पहले फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।

2. इसके बाद आपको Highlights वाले सेक्शन में जाना होगा।

3. यहां आपको Evo Access का बैनर दिख जाएगा।

TRENDING NOW

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप Evo Access पैक से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language