27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max प्लेयर्स की मौज, आज आधी कीमत में मिल रहा More Practice इमोट

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए More Practice इमोट व Armor of Riches Bundle Female जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं।

Published By: Manisha

Published: Jun 02, 2025, 04:41 PM IST

Emote (15)

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। कुछ को गेम में लूट के दौरान हासिल किया जाता है। कुछ को इवेंट्स में हिस्सा लेकर जीता जाता है, तो कुछ को स्टोर से खरीदा जाता है। गेम में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल किया जाता है। डायमंड्स खरीदने के लिए गेम में असली पैसों का इस्तेमाल होता है। यदि आप गेम में अपने ज्याद पैसे खर्च करने से बचते हैं, तो आप Daily Special स्टोर का रूख कर सकते हैं।

Free Fire Max में Daily Special अपने नाम की तरह ही एक स्पेशल स्टोर है। इस स्टोर के जरिए आप गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इन्हें आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए आप More Practice इमोट व Armor of Riches Bundle Female जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले सी आइटम्स की लिस्ट।

Daily Special

1. More Practice Emote की कीमत आम दिनों में 599 डायमंड्स है, लेकिन इसे आज आप डेली स्पेशल स्टोर से 299 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

2. Scorpio Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 20 डायमंड्स में मिलेगा।

3. Pink Guardian (Head) की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Armor of Riches Bundle Female की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. Steffie Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा।

TRENDING NOW

अगर आप अपने लिए नए इन-गेम आइटम्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप डेली स्पेशल स्टोर का रूख कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language