
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 02, 2024, 04:35 PM (IST)
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से MC Funk Bundle पाने का मौका मिल रहा है। साथ ही इस स्टोर में Dribble King Emote को भी शामिल किया गया है। आपको बता दें, फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए यह स्टोर काफी खास है। गेम के मेन स्टोर की तुलना में इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स डिस्काउंटेड कीमत में इन-गेम आइटम्स को क्लेम कर सकते हैं। यदि किसी आइटम्स की समान्य दिनों में कीमत 100 डायमंड्स है, तो आप उसी ही आइटम को इस स्टोर के जरिए 50 डायमंड्स में पा सकते हैं। यह स्टोर प्लेयर्स के कम डायमंड्स खर्च करने के लिए जाना जाता है। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
Free Fire Max में Daily Special रोजाना अपडेट होता है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना कई नए आइटम्स को एड करती है। इसी वजह से गेम के सभी प्लेयर्स को इस स्टोर के अपडेट होने का इंतजार होता है। आज इस स्टोर में कई स्पेशल आइटम्स शामिल किए गए हैं, जिसमें MC Funk बंडल और Dribble King इमोट शामिल है। और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम को ओपन करें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
3. इस सेक्शन में आपको टॉप पर Daily Special का सेक्शन दिखेगा।
4. इस सेक्शन में जाकर आप आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट को देख सकते हैं।
1. Dribble King Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से आज 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. MP40- Predatory Cobra Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आज 10 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।
3. MC Funk Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Impossibles (Top) को आज 299 डायमंड्स में पा सकते हैं, वैसे इसकी कीमत 599 डायमंड्स है।
5. Backpack- Dancing Panda की कीमत 199 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे 99 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Champion Boxer Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।