comscore

Free Fire Max में Jailbird Bundle पाने का मौका, Daily Special में करें क्लेम

Free Fire Max में आज Jailbird Bundle और Provoke Emote पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स को Daily Special स्टोर का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे करें इन्हें क्लेम।

Published By: Manisha | Published: Dec 29, 2024, 09:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: आज गेम में प्लेयर्स को Jailbird Bundle और Provoke Emote पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स को डेली स्पेशल स्टोर सेक्शन में एड किया गया है। यह गेम का एक ऐसा सेक्शन हैं, जहां आप समान्य स्टोर की तुलना में आधे दाम में इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैं। इस स्टोर से आइटम्स खरीदने का मतलब गेम में अपने कीमती डायमंड्स की बचत करना होता है। गेम डेवलपर कंपनी द्वारा इस स्टोर को रोजाना अपडेट किया जाता है। गेम में रोजाना एक से बढ़कर एक आइटम्स को शामिल किया जाता है। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

Free Fire Max के Daily Special स्टोर से आप आज Jailbird Bundle और Provoke Emote जैसे आइटम्स को कम दाम में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर पर मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में इन आइटम्स को आप हाफ रेट पर खरीद सकेंगे। इस तरह आप गेम में सीधे-सीधे अपने डायमंड्स की बचत कर सकेंगे। इस स्टोर को पाने के लिए आपको अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करनी होगी। इसके बाद होम स्क्रीन पर दिख रहे स्टोर सेक्शन पर जाएगा। यहां आपको दूसरे नंबर पर डेली स्पेशल का सेक्शन दिख जाएगा। news और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आधे Diamond में मिल रहा Blade of the Silence बंडल

Daily Special Reward

1. BP S5 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो आज 5 डायमंड्स में मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका

2. Jailbird Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में पाया जा सकता है। इस बंडल में Jailbird (Head), Jailbird (Top), Jailbird (Bottom) और Jailbird (Shoes) मिल रहे हैं।

3. Crystal Moony Pet Skin की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आज 99 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Phantom Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. Pirate’s Straw Hat की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आज 99 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

6. Provoke Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो आज 99 डायमंड्स में मिल रहा है।