comscore

Free Fire Max में Happy Shiba ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, 199 डायमंड्स में करें क्लेम

Free Fire Max गेम में आज Happy Shiba ग्लू वॉल स्किन और Silent Scrutiny बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Nov 14, 2024, 04:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Happy Shiba ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस आइटम को Daily Special स्टोर में शामिल कर लिया गया है। फ्री फायर मैक्स गेम में आगे बढ़ने और दुश्मन को मार गिराने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। डायमंड्स को खरीदने के लिए आपको असली पैसे लगाने होते हैं। अगर आप अपने डायमंड्स को ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो आपके लिए यह डेली स्पेशल स्टोर बेस्ट रहेगा। यहां जानें इस स्टोर की खासियत। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update: Thorny Desire Bundle से लेकर Foxlight Phantom Bundle तक गेम में ये 3 शानदार बंडल्स की एंट्री

Free Fire Max में Daily Special एक खास सेक्शन है, जहां से आप विभिन्न Free Fire Max आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट यानी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। ऐसे में आपके कीमती डायमंड्स खर्च होने से बच जाते हैं। आज इस स्टोर के जरिए आप Happy Shiba Gloo Wall Skin और Silent Scrutiny Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स को पाने के लिए आपको अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं और आपको यहां Daily Special स्टोर का सेक्शन दिखेगा। यहां आप आज मिल रहे सभी आइटम्स की लिस्ट देख सकते हैं। यहां देखें आज क्या कुछ मिलेगा इस स्टोर में खास। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update आने के बाद लाइव हुआ नया इवेंट, 3000 Gold और बैनर मिल रहा फ्री

Daily Special Reward List

1. BP S6 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर के जरिए 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update हुआ लाइव, Neon City के साथ मिलेगा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें डाउनलोड

2. Silent Scrutiny Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज आधी कीमत में 499 डायमंड्स में पा सकेंगे।

3. Adventure Dawn (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में आज क्लेम कर सकते हैं।

4. Luqueta Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आज 49 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

5. Happy Shiba ग्लू वॉल स्किन की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकेंगे।

6. Night Bite (Charge Buster + Kar98k) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।