comscore

Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max में Glo Technca Gloo Wall Skin और Rosy Smile Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स को आप Daily Special सेक्शन से आधे डायमंड्स में पा सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Nov 19, 2025, 04:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin फ्री पाने का मौका मिल रहा है। इस ग्लू वॉल स्किन को आप डेली स्पेशल सेक्शन से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस ग्लू वॉल स्किन की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में पा सकते हैं। ग्लू वॉल स्किन इस गेम में काफी पॉपुलर आइटम है। ग्लू वॉल के जरिए गेम के मैदान में आप अपने दुश्मन से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके अलावा, चोट लगने की स्थिति में यही ग्लू वॉल स्किन आपको ठीक होने का समय देती है। news और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन हर दिन अपडेट होता है। इस सेक्शन में कई सारे इन-गेम आइटम्स को एड किया जाता है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से आधे दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत डिस्काउंट देती है, जिसके बाद आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप Glo Technica Gloo Wall Skin और Rosy Smile Bundle को आज आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज

Daily Special

1. Dragon Box Loot Box की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन 149 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max प्लेयर्स की मौज, Bony Fumes Emote को आधे दाम में पाने का मौका

2. BP S6 Token की कीमत की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Rosy Smile Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 599 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Dark Angle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Glo Technica Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको 299 डायमंड्स में मिलने वाला है।

6. Darkrose Lurker (M1014 + PLASMA) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।

अगर आप गेम में कम दाम में आइटम्स पाने चाहते हैं, तो डेली स्पेशल सेक्शन आपके लिए ही है।