comscore

Free Fire Max में Glo Technica ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, Daily Special रिवॉर्ड

Free Fire Max में आज 11 सितंबर के लिए Daily Special रिवॉर्ड्स लाइव हो गए हैं। इन रिवॉर्ड्स की लिस्ट में BP S11 Token Crate, The Santa Bundle, Glo Technica Gloo Wall skin व Paradise Defender (XMB+ Mini Uzi) Weapon Crate शामिल हैं।

Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2024, 07:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में प्लेयर्स को कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम्स के जरिए प्लेयर्स गेम में न केवल अपना बचाव कर सकते हैं बल्कि दुश्मन को खत्म करने के लिए भी इन आइटम्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन आइटम्स की लिस्ट में वेपन्स, ग्लू वॉल स्किन, इमोट्स, पेट्स आदि शामिल है। आमतौर पर गेम में इन आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जाता है। हालांकि, गेम में कई इवेंट लाइव होते है, जिनके जरिए आप इन आइटम्स को फ्री पा सकते हैं। इसी तरह फ्री फायर मैक्स में Daily Special रिवॉर्ड भी लाइव होता है, जिसके जरिए कई इन-गेम आइटम्स को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज की डील। news और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max में आज के Daily Special रिवॉर्ड की लिस्ट लाइव हो गई है। इन रिवॉर्ड को आप सस्ते में क्लेम कर सकेंगे। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलना पसंद करते हैं, तो आप आज के डेली स्पेशल रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट

आज के रिवॉर्ड की लिस्ट में BP S11 Token Crate, The Santa Bundle, Glo Technica Gloo Wall skin व Paradise Defender (XMB+ Mini Uzi) Weapon Crate सस्ते में पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम

Daily Special रिवॉर्ड्स

1. BP S11 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल के तहत महज 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

2. The Santa Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल में 599 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

3. Glo Technica Gloo Wall skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्समें पा सकेंगे।

4. Deadly Smile की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Diablo की कीमत 99 डायमंड है, जिसे अभी आप 49 डायमंड्स में पा सकेंगे।

6. Paradise Defender (XMB+ Mini Uzi) Weapon Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।