comscore

Free Fire Max में Legendary Ace इवेंट शुरू, बंडल में मिलेगा Duo Emote और Arrival Animation

Free Fire Max में Legendary Ace इवेंट शुरू हो गया है। इवेंट के जरिए Midnight Ace बंडल में फ्री मिल रहा Duo Emote, Arrival Animation काफी कुछ।

Published By: Manisha | Published: May 04, 2025, 02:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Legendary Ace इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए Midnight Ace Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल के अंदर गेम डेवलपर कंपनी प्लेयर्स को Duo Emote, Look Changer, Battle Card व Arrival Animation आदि शामिल है। इस इवेंट के जरिए आपको 1 बंडल के अंदर काफी कुछ ऑफर किया जा रहा है। फ्री फायर मैक्स के अन्य इवेंट की तरह इस इवेंट में फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा, जिसके लिए गेम में डायमंड्स की जरूरत होगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में आज Legendary Ace Event लाइव हो गया है, जो कि 2 हफ्तों तक लाइव रहेगा। इस इवेंट के तहत आपको Midnight Ace Bundle के साथ Duo Emote, Look Changer, Battle Card व Arrival Animation आदि का फ्री एक्सेस प्राप्त होगा। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में फ्री रिवॉर्ड के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करके आप डायरेक्टली रिवॉर्ड को क्लेम कर सकते है। इसमें Special Token और Spin Shards शामिल हैं। स्पेशल टोकन के जरिए आप रिवॉर्ड को क्लेम कर सकते हैं, जिसमें ग्रैंड प्राइज भी शामिल है। वहीं, Shards के जरिए आप फ्री स्पिन पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

स्पिन की कीमत

Legendary Ace इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है। वहीं, 10 + 1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड्स है। इवेंट में मिल रहे सभी रिवॉर्ड्स के लिए आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

रिवॉर्ड्स

1. Midnight Ace Bundle (Duo Emote, Look Changer, Battle Card Arrival Animation) शामिल है।

2. Midnight Token

3. Vanguard of Justice (Facepaint)

4. Katana-Midnight Saber

5. Midnight Ace Avatar

6. Midnight Ace Banner

कैसे इवेंट को करें एक्सेस

1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. अब Luck Royale सेक्शन में जाएं।

3. यहां आपको Legendary Ace Event का बैनर दिखेगा।

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं।