
Free Fire Max में Ferocious Ink ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी ने इस आइटम को डेली स्पेशल स्टोर में शामिल किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें फ्री फायर मैक्स Daily Special स्टोर में प्लेयर्स डिस्काउंट में विभिन्न आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि, इस स्टोर में रोजाना सिर्फ 6 आइटम्स को ही शामिल किया जाता है। रोजाना ये 6 आइटम्स की लिस्ट अपडेट होती है और इसमें डेली नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। अगर आप गेम में कम डायमंड्स खर्च करके आइटम्स खरीदना चाहते हैं, तो यह स्टोर असल में आपके लिए काफी स्पेशल साबित होगी।
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर प्लेयर्स को 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिलता है। आसान शब्दों में कहें, तो आप इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए Ferocious Ink Gloo Wall Skin, Buger Lad Bundle व Burning Lily (M14+ SPAS12) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स को पाया जा सकता है।
इस स्टोर को आप फ्री फायर मैक्स गेम के स्टोर सेक्शन में एक्सेस कर सकेंगे। स्टोर सेक्शन के टॉप पर डेली स्पेशल स्टोर का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को पा सकेंगे। यहां देखें आज के स्टोर में क्या कुछ मिल रहा खास।
1. BP S1 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, लेकिन आप इसे आज आधी कीमत में यानी सिर्फ 5 डायमंड्स में ही खरीद सकेंगे।
2. Pink Spirit की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप अभी 449 डायमंड्स में ही खरीद सकते हैं।
3. Burger Lad Bundle की कीमत भी 899 डायमंड्स है, जिसे 449 डायमंड्स में पा सकेंगे।
4. Pet Skin: Hoot on Fire की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे 99 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
5. Ferocious Ink Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो आज 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Burning Lily (M14+ SPAS12) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language