Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2024, 06:43 PM (IST)
Free Fire Max में आज Evo Weapon पाने का मौका मिल रहा है। जी हां, जिस Daily Special स्टोर के जरिए आपको रोजाना नए-नए बंडल्स, इमोट्स और ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिलता है। उसी डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आपको इवो वेपन्स पाने का मौका मिलने वाला है। आज फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में कई नए आइटम्स की एंट्री हुई है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से क्लेम कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स का एक प्रकार का खास स्टोर है। इस स्टोर से आप कम कीमत में इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
Free Fire Max में Daily Special स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को एड करती है। इस स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर में सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम में किसी भी आइटम को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस
वहीं, डायमंड्स को खरीदने के लिए असली पैसों की जरूरत होती है। अगर आप इस वजह से ज्यादा डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते, तो आपके लिए यह डेली स्पेशल स्टोर काफी खास रहने वाला है। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें
1. Scythe- Bony Beak की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. Evo Weapon Universal Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप सिर्फ 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Phantom Microzark (Head) की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Popstar By Night Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते है।
5. Vampire Malevolence (MB2B+ MP5) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Happy Shiba की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स क्लेम कर सकते हैं।