
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेम में आज Drone Skyboard पाने का मौका मिल रहा है। यह स्काईबोर्ड आग की लपटों में लिपटा हुआ है, जिसके ग्राफिक्स यकीनन देखने में काफी शानदार है। इस ड्रोन स्काईबोर्ड की कीमत यू्ं तो गेम में 299 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे डेली स्पेशल स्टोर में एड किया गया है। इस स्टोर के जरिए आप इस ड्रोन स्काईबोर्ड को आज आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। सिर्फ ड्रोन ही नहीं आज इस स्टोर में शानदार ग्लू वॉल स्किन व बंडल को भी एड किया गया है।
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो यह प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स कई तरह के इन-गेम आइटम्स को कम डायमंड्स में खरीदने का मौका मिलता है। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उन्हें आप हाफ रेट में क्लेम कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर में आज Drone Skyboard पा सकते हैं। स्काईबोर्ड के अलावा, इस स्टोर में आज Carmine Ghost Gloo Wall Skin व Defier’s Anthem Bundle आदि भी शामिल है। यहां देखें पूरी लिस्ट।
1. Drone Skyboard की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर से आधी कीमत में यानी 149 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो आज डेली स्पेशल स्टोर में 5 डायमंड्स में मिल रहा है इसकी भी कीमत आधी हो गई है।
3. Duke Swallowtail (Mask) की कीमत 449 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर से 224 डायमंड्स में खरीदा जा सकेगा।
4. Defier’s Anthem Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Carmine Ghost Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि 299 डायमंड्स में मिलेगा।
6. Killspark Shinobi Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language