comscore

Free Fire Max में आज पाएं Devil Hunter Bundle, Daily Special स्टोर से करें क्लेम

Free Fire Max में आज Devil Hunter Bundle व Color Vibes Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Apr 02, 2025, 06:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Devil Hunter Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को Daily Special स्टोर के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स गेम में मिलने वाले इन-गेम आइटम्स को हाफ रेट में हासिल कर सकते हैं। इस गेम में किसी भी तरह के आइटम्स को पाने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। डायमंड्स को प्लेयर्स असली पैसों से खरीदते हैं। ऐसे में डायमंड्स खर्च करने से पहले दो बार सोचते हैं। अगर आपके पास गेम में पर्याप्त डायमंड्स नहीं है या फिर आप अपने ज्यादा डायमंड्स को खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिलता है। सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप इन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए आप Devil Hunter Bundle, Color Vibes Gloo Wall और Flaring Bionica (G36+M1873) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स को पा सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special

1. BP S4 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आज 20 डायमंड्स में आज पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. Devil Hunter Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे Daily Special स्टोर के जरिए 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Azure Annihilation (Bottom) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 199 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Shani Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे 49 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

5. Color Vibes Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Flaring Bionica (G36+M1873) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा।

इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको फोन में गेम ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें। स्टोर पर क्लिक करके आपको डेली स्पेशल स्टोर का सेक्शन दिखाई देगा। जहां आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट दिखाई देगी।