comscore

Free Fire Max में Dancing Emote पाने का मौका, 99 डायमंड्स में करें क्लेम

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए Dancing Emote और Popstar By Night Bundle पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Dec 24, 2024, 06:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Dancing Emote और Popstar By Night Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम्स को Daily Special स्टोर में शामिल किया गया है। फ्री फायर मैक्स में दुश्मन से भीड़ने के लिए और गेम में जीतने के लिए कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। वैसे तो गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। हालांकि, इन आइटम्स को खरीदने के लिए प्लेयर्स को गेम में पैसे लगाने होते हैं। गेम में किसी भी प्रकार की खरीदारी के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 4 December 2025: लेटेस्ट कोड जारी, पाएं Pet-Character बिल्कुल फ्री

Free Fire Max में किसी भी तरह के नए आइटम्स की खरीदारी के लिए आपके पास डायमंड्स होने चाहिए। डायमंड्स को गेम में असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप अपने कीमती डायमंड्स गेम में बचाना चाहते हैं, तो आपके लिए Daily Special स्टोर काफी खास रहने वाला है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप इन आइटम्स को इनकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं

Daily Special Reward List

आज इस स्टार में आप Spot On Backpack को 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं, वैसे इसकी कीमत 399 डायमंड्स है। वहीं, BP S3 Token को गेम में 5 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है, वैसे इसकी कीमत 10 डायमंड्स है। Glacier Devil Hunter (Bottom) की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

Popstar By Night Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर में आज 449 डायमंड्स में पाया जा सकता है। Roaring Gunfighter (AUG+M1014) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर में 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है। Happy Dancing इमोट की कीमत 199 डायमंड्स है, जो आज 99 डायमंड्स में मिल रहा है।

Daily Special

Daily Special स्टोर एक्सेस करने के लिए गेम में सबसे पहले Free Fire Max गेम को ओपन करें। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर क्लिक कर दें। यहां आपको Daily Special का सेक्शन मिलेगा। इस सेक्शन में आप आज मिलने वाले आइटम्स को कम डायमंड्स में खरीद सकते हैं।