comscore

Free Fire MAX में आज पाएं Crying Emote (Facepiant), ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Crying Emote (Facepiant) पाने का मौका मिल रहा है। इसे Daily Special स्टोर का हिस्सा बनाया गया है।

Published By: Manisha | Published: Dec 22, 2024, 11:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इसके अलावा, मौजूदा आइटम्स को कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन मिलता है। अगर आप गेम में नए आइटम्स खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन अपने ज्यादा डाटमंड्स खर्च नहीं करना चाहते तो आप Daily Special स्टोर आपके लिए ही है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है, जिसे आप आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips

Free Fire Max के Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से Dibble king Emote और Taekwondoin Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर की खासियत यह है कि इस स्टोर से आप विभिन्न तरह के आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सभी आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत डिस्काउंट देती है। अगर आप गेम में अपने कीमती डायमंड्स ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए काफी खास साबित होगा। यहां देखें आज इस स्टोर में आपको क्या कुछ मिलेगा खास। news और पढें: Free Fire Max का नया इवेंट, बिना Diamond के मिल रहा Takeru & Patamon

Free Fire Max Daily Special Reward

1. Dibble king Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें Claim

2. BP S4 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर में 20 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

3. Crying Emote (Facepiant) की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर से आप 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Taekwondoin Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

5. Winter Candies की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. Crimson Heir (PARAFAL + Woodpecker) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो डेली स्पेशल स्टोर 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

इस स्टोर को पाने के लिए आपको गेम को अपने फोन में ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं। यहां दूसरे ऑप्शन पर आपको डेली स्पेशल का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को पा सकेंगे।