comscore

Free Fire Max में Crazy Guitar इमोट पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में Daily Special रिवॉर्ड की लिस्ट जारी हो गई है। आज आप Crazy Guitar इमोट व MP5- Platinum Divinity टोकन जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Sep 19, 2024, 06:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Daily Special आइटम्स की लिस्ट जारी हो गई है। आज के आइटम्स की लिस्ट में Crazy Guitar इमोट, MP5- Platinum Divinity Token, Rapper Overload Bundle आदि शामिल है। अगर आप गेम में अपने लिए नए आइटम्स की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो यह स्टोर इवेंट आपके लिए भी है। बता दें, फ्री फायर मैक्स में रोजाना नए-नए इवेंट लाइव होते रहते हैं। डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स स्टोर का ही स्पेशल इवेंट होता है, जहां आप इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज के लिए जारी डेली स्पेशल आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Daily Special

आज के Free Fire Max डेली स्पेशल आइटम्स की लिस्ट जारी हो गई है। आज के आइटम्स में गेम डेवलपर कंपनी ने इमोट्स, MP5 स्किन, कॉस्टयूम बंडल, वेपन लूट क्रिएट आदि आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special आइटम्स

1. Crazy Guitar Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे 299 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. MP5- Platinum Divinity Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में खरीद है।

3. Rapper Overload Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Haven Warrior (SCAR+MP40) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Scythe- Emerald Power की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 रुपये में आज पा सकते हैं।

6. Single (Blue) की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में पा सकते हैं।

Free Fire Max डेली स्पेशल कैसे करें एक्सेस

Free Fire Max में आज के डेली स्पेशल आइटम्स को एक्सेस के लिए आपको स्टोर सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में आपको डेली स्पेशल बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज ऊपर बताए आइटम्स को पा सकते हैं। इन आइटम्स को पाने के लिए आपको अपने डायमंड्स खर्च करने होंगे। इस तरह आप कम डायमंड्स खर्च करके कई रिवॉर्ड्स पा सकेंगे।