Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 03, 2025, 03:36 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को रोजाना डेली स्पेशल स्टोर अपडेट होने का इंतजार रहता है। यह स्टोर सभी प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स कम दाम में इन-गेम आइटम्स खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए आपको Clap Your Hands Emote पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, इस स्टोर में Lush Clubber Bundle को भी एड किया गया है। अगर आप अपने कैरेक्टर के लिए नई ट्रेंडी आउटफिट खरीदने की सोच रहे थे, तो यह बंडल आपके काफी काम आएगा। इसके अलावा, इमोट के जरिए आपके कैरेक्टर को गेम में एक आकर्षित एक्शन प्राप्त होगा। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max में Daily Special स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इस स्टोर के जरिए गेम में सभी आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्टोर सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, गेम में सभी इन-गेम आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जाता है। डायमंड्स को गेम में असली पैसों से खरीदा जा सकता है। अगर आप गेम में ज्यादा पैसे नहीं लगाना चाहते हैं या फिर आपके पास गेम में पर्याप्त डायमंड्स नहीं है, तो यह डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। यहां देखें इस इस स्टोर में आपको आज क्या कुछ मिलेगा खास। और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
1. BP S7 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप आज Daily Special स्टोर के जरिए 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज
2. Lush Clubber bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज डेली स्पेशल में 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Deadly Smile की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप गेम में 199 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Luck Kitten Backpack की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आज गेम में 99 डायमंड्स में ही मिल रहा है।
5. Wavebreaker Kaze (AWM + M1917) Weapon Loot Crate की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल के जरिए आधी कीमत 20 डायमंड्स में ही पाया जा सकता है।
6. Clap Your Hands Emote का दाम 199 डायमंड्स है, जो कि 99 डायमंड्स में ही मिलेगा।